रामनाथ कोविंद होंगे रबड़ स्टाम्प राष्ट्रपति… उन्हें तो बिहार के लोग भी नहीं जानते!
त्वरित टिप्पणी:
बीजेपी ने बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति पद के लिए आगे किया है, लेकिन इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता। मैं अपने पिछले दोनों लेखों में व्यक्त विचार पर कायम हूं। बीजेपी ने आडवाणी के साथ कृतघ्नता की है। साथ ही यह साबित कर दिया है कि उसे भी रबड़-स्टाम्प राष्ट्रपति ही चाहिए। बिल्कुल ज्ञानी जैल सिंह और प्रतिभा पाटिल टाइप।
ये फ़ैसला देवेंद्र फड़नवीस, रघुवर दास, मनोहर लाल खट्टर, योगी आदित्यनाथ को सीएम बनाने जैसा नहीं है! राष्ट्रपति पद पर समूचे देश के लोगों की टकटकी लगी होती है। लोग इस बात को देखते हैं और इसकी समीक्षा करते हैं कि किसे हमारे देश का राष्ट्रपति बनाया जा रहा है!
अटल बिहारी वाजपेयी ने तो कम से कम एपीजे अब्दुल कलाम को राष्ट्रपति बनवाया, जिन्हें पूरा देश जानता और मानता था, जिनके योगदानों के लिए पूरा देश उनका कृतज्ञ था। लेकिन मोदी जी, आप किसे बनवा रहे हैं? सिर्फ़ दलित के नाम पर आप देश पर एक ऐसा व्यक्ति थोप देंगे, जिसे न देश जानता है, न मानता है?
आज इस देश के सारे लोग रामनाथ कोविंद के बारे में गूगल सर्च करेंगे, थोड़ा उनके बारे में इधर-उधर से जानने का प्रयास करेंगे, टीवी देखेंगे, अखबार पढ़ेंगे, तब जाकर उन्हें पता चलेगा कि ये महानुभाव कौन हैं। इसके बावजूद वे उनके ऐसे योगदानों का पता नहीं लगा पाएंगे, जिससे उन्हें तसल्ली हो सके कि मेरे देश का राष्ट्रपति एक डिज़र्विंग व्यक्ति को बनाया जा रहा है।
देश के मीडिया को मेरा सुझाव है कि वे उस बिहार में, जहां के वे राज्यपाल हैं, जाकर आम नागरिकों से पूछें कि देश के लिए रामनाथ कोविंद के योगदानों के बारे में आप क्या जानते हैं? वे नहीं बता पाएंगे। और जब बिहार के लोग नहीं बता पाएंगे, तो बाकी देश के लोग क्या बता पाएंगे?
मोदी जी, अभी आपके हाथ में ताकत है, तो आप कुछ भी फैसला ले सकते हैं, लेकिन इतिहास सारी बातों की समीक्षा करता है। आपके इस चयन से कई लोगों के इस आरोप की भी पुष्टि होती है कि राष्ट्रपति चुनाव से ऐन पहले आपने सीबीआई को अयोध्या मामले में सक्रिय किया और आडवाणी की दावेदारी को कमज़ोर किया।
राष्ट्रपति पद के साथ ऐसा भद्दा मज़ाक नहीं किया जाना चाहिए!
इन्हें भी पढ़ें-
मोदी जी, आडवाणी को राष्ट्रपति बनाने से आपका कद छोटा नहीं होगा, और बड़ा हो जाएगा!
आडवाणी के रहते किसी और को राष्ट्रपति बनाना बीजेपी की कृतघ्नता होगी!