वाह! दलीय नेताओं की मीटिंग करके दलगत राजनीति से मुक्त हो गए यशवंत सिन्हा जी!
राजनीति और जीवन में हर व्यक्ति के साथ ऐसा समय आता है, जब अगली पीढ़ियां दायित्व संभाल लेती हैं और उसकी प्रासंगिकता कम हो जाती है। ऐसे समय में लालकृष्ण आडवाणी की तरह शांत और गंभीर हो जाना चाहिए, यशवंत सिन्हा की तरह बेचैन और वाचाल नहीं।
हाशिए पर लालकृष्ण आडवाणी भी डाले गए हैं, लेकिन जब आडवाणी नहीं रहेंगे, तो रोएंगे तो नरेंद्र मोदी भी। इतना ही नहीं, भविष्य में इस विचार परिवार की राजनीति चाहे जिस स्वरूप में भी होगी, उसमें आडवाणी को दीनदयाल उपाध्याय, श्यामाप्रसाद मुखर्जी और अटल बिहारी वाजपेयी की कतार में उतनी ही इज्जत से देखा जाएगा।
लेकिन यशवंत सिन्हा जीवन और राजनीति की सच्चाइयों को समझ नहीं पा रहे। वह यह तो मानते हैं कि वे बड़े नेता हैं और उनके पास काफी योग्यता व अनुभव है, लेकिन पटना में आज जिस तरह से उन्होंने दलगत राजनीति छोड़ने का एलान करने के लिए विभिन्न दलों के छोटे-छोटे नेताओं का जमावड़ा लगाया और उनके सामने अपनी भड़ास निकाली, वह उनकी कमज़ोरी और बौनेपन का परिचय ही अधिक देता है।
शत्रुघ्न सिन्हा अभी केवल 70 साल के हैं, इसलिए, अगर उन्हें लगता हो कि अभी पांच-दस साल और उनकी राजनीति बची हुई है तो वे अपने फैसले बेशक ले सकते हैं। लेकिन यशवंत सिन्हा 80 साल के हो गए। उन्हें अब माया छोड़नी होगी और अधिक ज़िम्मेदार होना होगा।
मैं यह नहीं कहता कि उम्र 80 साल हो गई तो उन्हें घर बैठ जाना चाहिए। ऐसा तो मैं 90 साल के आडवाणी जी के लिए भी नहीं कहता। लेकिन हां, उम्र के इस पड़ाव पर हर व्यक्ति को अपनी सामाजिक भूमिका और व्यवहार को नए सिरे से तय करने की ज़रूरत होती है।
इसलिए, अगर यशवंत सिन्हा यह फैसला करते हैं कि वे दलगत राजनीति से दूर देश की सरकारों को आईना दिखाने और जहां आलोचना के बिन्दु हों, वहां आलोचना करने की ज़िम्मेदारी निभाना चाहते हैं, तो यह काम वे बेशक करें, लेकिन इस तरह विभिन्न दलों के छोटे-छोटे नेताओं का जुटान न करें।
और अगर उन्हें विभिन्न दलों के नेताओं के साथ ऐसा जुटान करने से परहेज नहीं है, तो फिर दलगत राजनीति छोड़ने का ढोंग न करें। मैं यशवंत सिन्हा जी की आधी उम्र का हूं, लेकिन एक युवा मित्र होने के नाते सुझाव तो दे ही सकता हूं। समझना, न समझना उनकी मर्ज़ी।
इन्हें भी पढ़ें-
- मोदी जी, सपनों को मत तोड़िएगा… सपने टूट जाते हैं, तो मूर्तियां भी टूट जाती हैं!
- खुला पत्र : 12वीं की परीक्षा में बच्चे नहीं, आप फेल हुए हैं नीतीश कुमार जी!
- सुनीता जी, आपके पति केजरीवाल भी वही काट रहे हैं, जो उन्होंने बोया है!
- 9 बच्चों के कुचलकर मारे जाने पर बिहार के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को एक Urgent चिट्ठी
- माननीय सुप्रीम कोर्ट, क्या जजों को धार्मिक पहचान देना ज़रूरी है?
- भीमराव अंबेडकर जी का चमत्कार, कि लोगों को अब टांगें नहीं, बैसाखियां ही चाहिए!
- खुला पत्र: महबूबा मुफ्ती जी, दिखाइए तो किस कश्मीरी का माथा शर्म से झुका हुआ है!
- व्यंग्य: इन दस वजहों से नानीघर गए होंगे राहुल गांधी
- बधाई अमिताभ बच्चन… बेटियों के लिए मां-बाप से बड़ा अपराधी कोई नहीं!
- निराला की काव्यसुंदरी जैसी थी रेणुका चौधरी की हंसी?
- जस्टिस कुरियन, अब यह अदालत का अंदरूनी मसला नहीं है!