One thought on “कसाब नहीं पकड़ा गया होता, तो मुंबई अटैक मामले में भी RSS को फंसा देती कांग्रेस!

  • April 18, 2018 at 1:28 am
    Permalink

    अभिरंजन कुमार जी,
    लोकतंत्र के चार नहीं तीन ही स्तम्भ हैं –कार्यपालिका, न्यायपालिका,विधायिका -मिडिया चौथा स्तम्भ नहीं है बेहोशी में हम सब उसे मानते हैं l उसे संबैधानिक दर्जा दिए जाने की मांग ०८-०६-२०१४ को सी एस जे एम् वि वि कानपुर में *बाल बच्चा पाल * पुरुस्कार वितरण के सादे समारोह में की गयी है – लोकतंत्र (जनतंत्र ) का स्थान दलतन्त्र ने ले लिया है इसे जड़ से समाप्त करने के लिए पहला कदम EVM पर चुनाव चिन्ह हटाने के चुनाव आयोग के लिए निर्णय को लागू करवाया जाय और दुसरे कदम के रूप में पेट्रोल पम्प पर swipe कराने के वाद दो रसीदें निकलती हैं की तर्ज पर EVM से भी वोट डालने के वाद दो पर्चियां निकलें एक वोटर को दे दी जाय और दूसरी मतदान पेटिका में सुरक्षित रखी जाय ताकि EVM मशीन की गडबडी की संभावना पर Cross Check किया जा सके ————-

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *