हमारे बारे में

बहसलाइव.कॉम विभिन्न विचारों से निरपेक्ष एक जनपक्षधर और ग़ैर-व्यावसायिक व्यूज़ पोर्टल है। इसका मकसद देश और दुनिया के अलग-अलग ज्वलंत मुद्दों पर विचारोत्तेजक बहस-मुबाहिसों को जन्म देना और आगे बढ़ाना है। इस बहस-मुबाहिसे में कोई भी व्यक्ति शामिल हो सकता है और भाषाई मर्यादा का पालन इसकी एकमात्र शर्त है। यहां तक कि इस पोर्टल पर नए लेखकों और ग़ैर-लेखकों के भी लेख व विचार प्रकाशित किए जा सकते हैं, बशर्ते कि हमारी संपादकीय टीम उसे प्रकाशन योग्य मानती हो।

आप अपने लेख व विचार इस पते पर भेज सकते हैं- editor(at)bahaslive.com